
ख़बर रफ़्तार, बरेली: बेटी पैदा होने पर ससुरालियों के कहने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। फिर धक्के मारकर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने बारादरी थाने में पति समेत छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई है।
प्रेमनगर के मौलानगर निवासी साहिबा रानी के अनुसार, उनकी शादी सात मार्च 2021 को बारादरी के बुखारपुरा निवास मुजहिद खां के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला। एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का जन्म होते ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया। कहा कि दहेज में एक कार और 10 लाख रुपये नकद लेकर आ तभी इस घर में रह सकती है। इनकार पर मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने केस दर्ज कर अरोपित के खिलाप जांच शुरू की
आरोप है कि, उनकी सास नुसरत जहां, जेठ खालिद खां, तसव्वर खां उर्फ नन्हें, जेठानी मीना और ननद निगहत सभी ने उनके पति मुजाहिद को तीन तलाक के लिए उकसाया। सभी के उकसाने पर पति ने दो मार्च को उन्हें तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मायके वालों ने ऐसा नहीं करने की गुहार लगाई और पंचायत की बात कही तो ससुराल वालों ने कहा कि अब तीन तलाक दे दिया है, पंचायत का कोई फायदा नहीं हैं। प्राथमिकी लिखकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
+ There are no comments
Add yours