Benji Films के राइटर-डायरेक्टर Joe Camp का हुआ निधन, 84 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। अमेरिकी राइटर और डायरेक्टर जो कैंप का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि जो कैंप दुनिया भर में बेनजी फिल्में के लिए जाने जाते थे।

आसान नहीं थी सफलता की राह

जो कैंप के निधन के बाद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जो को आज भी उनकी बेनजी फिल्मों के लिए जाना जाता है, लेकिन उनकी यह सफलता की राह इतनी आसान नहीं थी। पहली बेनजी फिल्म बनाने के लिए उन्हें 500,000 डॉलर जुटाने पड़े थे। इस मूवी को लोगों ने काफी प्यार दिया।

यही वजह है कि 1974 में यह मूवी 39 मिलियन डॉलर कलेक्शन के साथ 9वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म के प्रतिष्ठित ट्रैक, आई फील लव (बेनजी थीम) जिसे चार्ली रिच ने गाया था, को ऑस्कर नॉमिनेशन भी जीता और गोल्डन ग्लोब जीता भी अपने नाम किया था।

फिल्म बनाने के लिए नहीं था कोई तैयार

जो कैंप के बेटे फिल्म निर्माता ब्रैंडन कैंप ने बताया था कि कैसे किसी को भी इस फिल्म को बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। ब्रैंडन कैंप ने कहा कि उन्होंने इसे हर एक स्टूडियो में पेश किया और हर एक से पास हो गया। उन सभी ने कहा किसी को भी इस फिल्म में दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में जो ने निराश होकर 1974 में अपनी खुद की डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी शहतूत स्क्वायर रिलीजिंग बनाई और फिल्म की मार्केटिंग की।

इसके बाद बेनजी फ्रैंचाइजी में 1977 में फॉर द लव ऑफ बेनजी, 1978 में द फेनोमेनन ऑफ बेनजी समेत कई फिल्में बनी।

यह भी पढ़ें: ‘हल्के से झटके से वह चीखने…’ युवराज ने बताई ऋषभ पंत की रिकवरी की कहानी

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours