पत्नी ने प्रेमी के साथ रचा था हत्या का षड्यंत्र, शराब पिलाने के बहाने कराई थी हत्या

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बहजोई: कैला देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे मिले एक युवक के शव के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिसमें पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराई थी, पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

बहजोई स्थित रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 12 मार्च की रात्रि को संभल गवां रोड पर कैला देवी थाना क्षेत्र के अंर्तगत कमालपुर के निकट एक शव मिला था, जिसकी शिनाख्त गांव मुबारिकपुर के रामनिवास के रूप में हुई थी।
शुरुआती तौर पर लगा कि उसकी मृत्यु सड़क हादसे के चलते हुई है। हालांकि जब पोस्टमार्टम कराया गया तो उसके सिर, हाथ और पैर में चोट के गंभीर निशान थे और परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई। जिसके बाद मृतक के भाई रामगोपाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए मृतक की पत्नी के बयान लिए और गहनता से पूछताछ की तो उसने पूरे षडयंत्र का पर्दाफाश किया। जिसमें बताया गया कि उसका पति काफी दिनों से बीमार रहता था।

पुलिस के अनुसार महिला के गांव के ही राशन कोटेदार के भाई विजय सिंह से प्रेम संबंध थे। जिसने प्रेमी के साथ पति मरवाने से षड्यंत्र रचा। इसके पहले गवां स्थित भारतीय स्टेट बैंक में एक खाता खुलवाया और पति के नाम से 20 लख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया।

बाद में प्रेमी विजय सिंह ने गांव के ही रामकिशन, धर्मेंद्र और एक अन्य साथी को बीमा की राशि का प्रलोभन लेकर इस घटना को अंजाम देने में साथ में ले लिया। जिसके बाद प्रेमी 12 मार्च की शाम को रामनिवास को बाइक पर बैठाकर गवां ले गया और वहां से शराब पिलाने के बहाने गांव के जंगल में जगदीश के ट्यूबल पर ले जाकर सरिया से सिर पर प्रहार किया और हत्या कर दी।

बाद में घटना को हादसे का रूप देने के लिए शव को बाइक के साथ को कमालपुर से आगे संभल गवां रोड पर फेंक दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित विजयसिंह और कमालपुर गांव के रामकिशन के अलावा पति राजवती को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा आरोपित धर्मेंद्र और अन्य साथी अभी फरार हैं।

पत्नी की संदिग्ध गतिविधियों से रडार पर आए आरोपित

पुलिस के अनुसार घटना के बाद जैसे ही पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही थी तो मृतक की पत्नी की गतिविधियां कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उसके बयान भी बदले बदले नजर आ रहे थे। गांव के लोगों ने भी प्रेम संबंध और अन्य गतिविधियों की आशंका जताई और इसी के आधार पर पुलिस ने जैसे ही पूछताछ आगे बढ़ाई तो पूरे घटनाक्रम का राजफाश हो गया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में इतनी तारीख को होंगे लोकसभा चुनाव, यहां देखें लिस्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours