ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता : नगर के सट्टे ग्राम पंचायत सुनखरी कला के अंतर्गत राजकीय. उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनखरी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन उधम सिंह नगर के सहयोग से 14 मार्च 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुनखरी के प्रांगण में बाल शोध मेले का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रधान श्रीमती सरिता देवी , अजय क्वीरा, खिलानंद अटवाल व नरेश राना द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी सीआरसी जसौद मेहता द्वारा किया गया। शोध कार्य हेतु बच्चों के 10 ग्रुप बनाए गए थे। बच्चों द्वारा अपने सेवित क्षेत्र में भ्रमण कर अपनी-अपनी थीम से संबंधित प्रोजेक्ट कार्य को अपने अर्जित ज्ञान, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से कुलवंत सिंह, अश्विनी पाटिल एवं जुल्फिकार एवं संबंधित विद्यालय के शिक्षकों एवं सेवित क्षेत्र की जनता के सहयोग से बहुत ही स्वच्छंद वातावरण में पूर्णकर सभी ग्रुप्स के द्वारा स्वयं द्वारा किए गए कार्य को उत्सव में प्रस्तुत किया गया।
बच्चों द्वारा बनाए गए एवं प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट कार्य की सभी अतिथियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों के द्वारा सराहना एवं प्रशंसा की गई। मेले का आयोजन करने वाले विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार, अमित कुमार, रमेश कुमार, सुमनवती द्वारा बच्चों के साथ किए गए कार्य का अनुभव साझा किए।शिक्षक नेता के . एन अटवाल ने अपने संबोधन में सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं व उपस्थित सेवित क्षेत्र की जनता को अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में अधिक से अधिक नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया।
दिनेश चौहान, मोहन बिष्ट, कमान सामंत, खजान सिंह, एपीएफ से कुलवंत सिंह, संजीव विजलवान ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चों मैं आत्म सम्मान की भावना जागृत होती है साथ ही करके सीखने से बच्चों को स्थाई ज्ञान होता है जिसका उपयोग बच्चे व्यवहारिक जीवन में आसानी से कर सकते। संकुल प्रभारी जसौद मेहता ने सभी अतिथियों एवं अभिभावको तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के समस्त सहयोगी साथियों तथा आयोजनकर्ता विद्यालयों के शिक्षकों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

+ There are no comments
Add yours