उत्तराखंड के चमोली जिले में बड़ा हादसा, गंडीक कफोली मोटर मार्ग पर एक मैक्‍स वाहन खाई में गिरा; एक की मौत

खबरे शेयर करे -

उत्तराखंड, चमोली: नारायण बगड़ के गंडीक कफोली मोटर मार्ग पर एक मैक्‍स वाहन खाई में गिर गया। बताया गया कि वाहन में 13 लोग सवार थे। हादसे में एक वाहन सवार की मौत हो चुकी है।

हादसे में एक की मौत हो चुकी है, वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को कर्णप्रयाग चिकित्सालय लाया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

झबरेड़ा: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भक्तोंवाली गांव निवासी जगपाल(45) बुधवार की रात को बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर खजूरी चौक के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित वाहन चालक वहां से फरार हो गया।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को रुड़की सिविल अस्पताल में भिजवाया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस वाहन को चिन्हित कर आरोपित चालक की तलाश कर रही है। झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें…यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले में तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार, DGP ने दी जानकारी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours