मरीज लेकर जा रहा एंबुलेंस खराब, जाम में फंसे केंद्रीय राज्य मंत्री; महिला को भिजवाया अस्पताल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल:  भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर झुला पुल के पास बुधवार रात नौ बजे अल्मोड़ा से मरीज लेकर जा रही 108 एंबुलेंस का पहिया गड्ढे में जाने से एक्सेल टूट गया। वाहन बीच सड़क खड़ा होने से एनएच पर वाहनों की कतार लगने के कारण एक घंटे तक जाम लग गया। जाम में फंसे सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से निजी एंबुलेंस से मरीज को हल्द्वानी भिजवाया।

अंजू देवी (23) निवासी काफलीखान धौलादेवी अल्मोड़ा पेड़ से चारा काटते समय गिर गईं थी। इस पर परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस में लेकर हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। झुलापुल के पास गड्ढे में पहिया जाने से एंबुलेस का एक्सेल टूट गया और वाहन बीच सड़क पर खड़ा हो गया। इस दौरान एनएच पर लंबा जाम लग गया। इस बीच अपने संसदीय क्षेत्र का दौराकर हल्द्वानी को लौट रहे रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी जाम में फंस गए।

ये पढ़ें- गंगोत्री हाईवे के पास हुआ भूस्खलन, रास्ता बंद…BRO की टीम काम में जुटी; कैमरे में कैद वीडियो

एंबुलेंस में मरीज के होने की जानकारी पर वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। इस दौरान सीएचसी गरमपानी से डॉ. गौरव कैड़ा और मदन मोहन कैड़ा ने हल्द्वानी की तरफ खाली जा रही निजी एंबुलेंस को रुकवाया और अंजू देवी को उसमें शिफ्ट करवाया। खैरना चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपातकालीन वाहन को सड़क से किनारे करा जाम खुलवाया। इसके बाद सड़क पर यातायात सुचारु हो सका।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours