ख़बर रफ़्तार, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन के लाभार्थियों को चेक वितरित किए। उन्होंने आंचल शहद की भी शुरुआत की। सर्वे ऑफ इंडिया स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन के लाभार्थियों को बधाई दी। उनके सशक्त भविष्य की कामना की।
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पशुपालन और दुग्ध विकास विभाग उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन का प्रदेश के जीडीपी में ढाई प्रतिशत योगदान है।जिसे बढ़ाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि आंचल के आज कई उत्पाद बाजार में हैं। उन्होंने बताया की टर्नओवर 32 से बढ़कर 65 करोड़ हुआ है।
इस दौरान उत्तराखंड गौसेवा आयोग के अध्यक्ष पं राजेंद्र अंथवाल, पशुपालन विभाग के निदेशक डा नीरज सिंघल,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक, कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश बोरा आदि अपस्थित रहे।

+ There are no comments
Add yours