ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज: बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को प्रयागराज से रवाना हो गए। वह रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से खेलते नजर आएंगे। स्वजन, रिश्तेदारों व शहरियों ने बधाई व आशीष देकर उन्हें रवाना किया। आरसीबी का पहला मैच 22 मार्च को ही है। ऐसे में यश दयाल को पहले मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।
यश आरसीबी से खेलने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान पर शत प्रतिशत देंगे। वह लगातार अपनी तकनीक व मजबूती पर काम कर रहे हैं।
विराट कोहली के साथ खेलना गौरवांवित करने वाला क्षण होगा। मैं कोशिश करुंगा की जो भरोसा आरसीबी ने मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरूं। यश इससे पहले आइपीएल के दो सीजन में गुजरात टाइटंस से खेलते थे। हालांकि आइपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें नीलामी के लिए रिलीज कर दिया था।
शहर के करबला चकिया निवासी यश बीते कई महीनों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी के साथ बल्ले से अपना दमखम दिखाया है। ऐसे में आइपीएल में उनसे इस बार बेहतर खेल की उम्मीद है। इनके बचपन के कोच कौशिक पाल ने कहा कि यश निखर रहा है। पिता व पूर्व क्रिकेटर चंद्रपाल दयाल, मां राधा दयाल व बहन शुचि दयाल ने यश को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
+ There are no comments
Add yours