
ख़बर रफ़्तार, जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच तेज गति से आई एक स्कार्पियो गाड़ी चारों लोगों पर पलट गई।
बस का इंतजार कर रहे थे लोग
डेगाना पुलिस थाना अधिकारी के अनुसार मृतकों में एक गर्भवती महिला,उसका पति ,बेटा एवं एक अन्य स्वजन शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी मृतक सड़क के किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इस बीच तेज गति से दौड़ रही स्कार्पियो चारों लोगों पर पलट गई।
स्कार्पियो चालक मौके से फरार
हादसे के बाद स्कार्पियो का चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो के नीचे से मृतकों के शव निकाले। अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
+ There are no comments
Add yours