ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: उत्तम नगर के सेवक पार्क में सीवर लाइन ब्लॉक होने से पिछले दो हफ्तों से गंदा पानी सड़कों पर भरा है। जिसकी वजह से वहां के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही गंदे पानी से बदबू भी आ रही है, जिसकी वजह से लोगों के बीमार होने की संभावना है। स्थानीय लोगों ने पानी की निकासी के लिए एमसीडी से शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उत्तम नगर के सेवक पार्क में काफी संख्या में लोग रहते हैं। घरों के साथ-साथ इस जगह पर लोगों की दुकानें भी हैं। पिछले दो हफ्तों से शिव विहार, बीटू ब्लॉक, डी ब्लॉक की सड़कों पर सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है, जिसकी वजह से सड़कों पर गंदा पानी भर गया है। गंदा पानी होने से पूरे इलाके में बदबू आ रही है। ऐसे में पैदल निकलने वाले बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही घरों में रहने वालों को भी काफी मुश्किल हो रही है।
कई बार शिकायतों के बावजूद सुनवाई नहीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई विभागों में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं इस बारे में पार्षद दीपक वोहरा का कहना है कि सीवर का काम चल रहा है। पानी निकाला जा रहा है।

+ There are no comments
Add yours