युवक ने जानबूझ कर कुत्ते पर चढ़ा दी कार, फिर पिछले पहिए से कुचला, CCTV में कैद हुई घटना

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, आगरा:  शहर में कुत्तों से क्रूरता की लगातार घटनाएं हो रही हैं। क्रूरता का एक और मामला शाहगंज के गोविंद नगर का है। सड़क पर सोते कुत्ते को चालक ने कार चढ़ा दी। उतर कर देखा और फिर पिछले पहिए से कुचलते हुए कार को ले गया। प्रसारित वीडियो को देख पशु प्रेमियों में आक्रोश फैल गया।

बुधवार को वीडियो प्रसारित होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए। महासभा के अध्यक्ष विशाल कुमार ने तहरीर दी। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। कार नंबर के आधार पर आरोपित का पता लगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

महिला ने किया अंतिम संस्कार

कार से रौंदे गए कुत्ते का शव काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। कालोनी में रहने वाली वृद्ध महिला ने लोगों की मदद से पास ही खाली स्थान कुत्ते का अंतिम संस्कार कराया।

पूर्व में हुई क्रूरता की घटनाएं

  • 15 फरवरी 2024 को शास्त्रीपुरम में कुत्ते को युवकों ने डंडे से पीटकर मरणासन्न किया। उसके दोनों पैर रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटा।
  • 8 मई 2023 को लंगड़े की चौकी क्षेत्र में कुत्ते को बोरे में बंद कर पीटा गया। शव को कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
  • 30 जून 2021 को नामनेर क्षेत्र में पालतू कुत्ते के भौंकने पर गौरव भार्गव ने गोली मार दी थी।
  • 13 जून 2018 को फूल सैयद चौराहे के सड़क निर्माण के दौरान सोते कुत्ते पर गर्म चारकोल और कंक्रीट डाल दी थी।

ये भी पढ़ें..अखिलेश यादव आज CBI के सामने नहीं होंगे पेश, खनन घोटाले मामले में भेजा गया था नोटिस

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours