ख़बर रफ़्तार, शाहजहांपुर : आठ वर्ष पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए पालिकाध्यक्ष के भाई ने मुंबई निवासी साले की गोली मारकर हत्या की थी। हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत चार टीमें लगाई गई है। जलालाबाद नगर पालिका अध्यक्ष शकील अहमद के मुंबई के मदनपुर क्षेत्र निवासी साले निहाल अहमद कपड़ा व्यापारी थे। आठ साल पहले
पालिकाध्यक्ष के छोटे भाई कामिल के परिवार की महिला सदस्य से निहाल के नजदीकी संबंध हो गए थे। कामिल ने इसका विरोध किया तो दोनों में विवाद हुआ था। तब से उनके बीच रंजिश चल रही थी। शकील के बेटे अब्दुल रजाक की की बहू की चौथी की रस्म में शामिल होने आए निहाल की बुधवार रात गांव सुल्तानापुर में मौका पाकर कामिल ने रायफल से गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी पत्नी रुखसार ने प्राथमिकी पंजीकृत कराई।
एसओजी समेत चार टीमें आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। निहाल का शव स्वजन मुंबई लेकर जाएंगे। एसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी जा रही है जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours