ख़बर रफ़्तार, पौड़ी: राज्य आंदोलन की जन्मभूमि रही पौड़ी शहर की उपेक्षा से आहत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज शहर में जनाक्रोश रैली निकलेगी। इसका व्यापार सभा ने भी समर्थन करते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। जिसका व्यापक असर बाजारों में देखने को मिल रहा है।
शहर के कोटद्वार रोड़, धारा रोड़ बाजार, अपर बाजार, एजेंसी चौक, श्रीनगर रोड़, लोअर बाजार, सिविल लाइन सहित विभिन्न क्षेत्रों में दुकानें बंद हैं। संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आज 11 बजे रामलीला मैदान में व्यापारी, स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित होंगे। यहां से शहर में जनाक्रोश रैली निकलेगी।
समिति के संयोजक नमन चंदोला ने बताया कि राज्य निर्माण के आंदोलन की शुरुआत पौड़ी से ही हुई थी लेकिन राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा उपेक्षा इसी शहर की हुई। जिससे पलायन भी बढ़ा। लेकिन सरकारों ने शहर के लिए घोषणाओं से ज्यादा कुछ नहीं किया। कहा कि इससे आहत होकर एक बार फिर से यहां की रौनक लौटाने के लिए जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours