
ख़बर रफ़्तार, वाराणसी: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले ही वाराणसी में 1021 करोड़ निवेश के 33 प्रोजेक्ट शुरू हो गए। इससे 2,678 लोगों को रोजगार मिला है। विदेशी निवेश भी हुआ है। इटली की कंपनी टेसिओ ऑयल कूलर रेडिएटर पहले से ही उत्पादन कर रही है। यूपीसीडा सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला बना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का उद्घाटन करेंगे। इसमें वाराणसी के 47 निवेशक भी हिस्सा लेंगे। इस बार 15358.81 करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव आए हैं। सबसे ज्यादा 7165.81 करोड़ निवेश पर्यटन के क्षेत्र में हो रहा है।
प्रमुख निवेशक बोले
काशी में 800 करोड़ का निवेश किया जाएगा। रोमा इंटरटेनमेंट सिटी, लग्जरी आवासीय फ्लैट, रोमा आनंद वन, पांच सितारा होटल रिसॉर्ट, क्लब और रोमा एयरोसिटी में प्रधानमंत्री आवासीय आवास बनाए जाएंगे। इससे विकास को गति तेज होगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने लखनऊ भी जाना है। -आकाशदीप, प्रबंध निदेशक, रोमा बिल्डर्स
750 करोड़ का निवेश कर रहे हैं। हरदासपुर गंजारी के पास 225 करोड़ से होटल बनवाया जाएगा। पिंडरा खतौली में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च की जाएगी। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमेनी में दोनों प्रोजेक्ट शामिल हैं। -अनुज डिडवानिया, प्रबंध निदेशक डिडवानिया ग्रुप
+ There are no comments
Add yours