ख़बर रफ़्तार, बरेली : यूपी के बरेली में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश जिले के बिथरी चैनपुर इलाके में रविवार को एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कहा कि सीतापुर का एक परिवार एक शादी में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार जा रहा था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना रविवार तड़के हुई जब उनकी कार के चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में वाहन को एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में प्रदीप कुमार (55) और 35 वर्षीय रेखा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाटी ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours