
ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के पाल रेस्टोरेंट में श्रीराम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी भरे दो पत्र मिले हैं। पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं। पत्र में जिस महिला का नाम व मोबाइल नंबर लिखा है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बीकेटी इंस्पेक्टर के मुताबिक, दो दिन पहले भी बरगदी पुलिया पर धमकी भरा पत्र मिला था। उस पत्र में भी उसी महिला के नाम व मोबाइल नंबर लिखा था। मामले की जांच की जा रही है।
देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो बना वायरल की
देवी-देवताओं की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। हिंदू संगठन और करणी सेना ने बीकेटी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
बीकेटी के रामपुर वार्ड निवासी सभासद विकास सिंह के मुताबिक स्वामी मुकेशानंद महराज के मुखार बिंदु से रामकथा नामक व्हाट्सएप ग्रुप में बीकेटी के हाजीपुर गांव निवासी युवक जुड़ा है।
+ There are no comments
Add yours