ख़बर रफ़्तार, चमोली: चमोली जिला पंचायत की बैठक मंगलवार को हंगामे के साथ हुई शुरू। दो माह से ठेकेदारों की पेमेंट और जिला पंचायत के कर्मचारियों को वेतन का भुगतान न होने से आक्रोशित जिला पंचायत सदस्यों ने सदन में ही धरना शुरू कर दिया। सदस्यों ने जिलाधिकारी और सीडीओ के बैठक में न पहुंचने पर भी नाराजगी जताई।
जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने भी इस पर कड़ी नाराजगी जताई। सदस्यों ने पंचायती राज विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, दोपहर में 12 बजकर 31 मिनट पर सीडीओ अभिनव शाह पहुंचे। उन्होंने बुधवार तक पेमेंट की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
वहीं, सदस्य अवतार पुंडीर ने कहा कि दो माह से निर्माण कार्य के पेमेंट नहीं हो पाया है। जिला पंचायत में नियमित ईएमई और सहायक अभियंता की तैनाती नहीं है, जिससे जिला पंचायत के काम था पड़े हैं। शीघ्र समस्या के समाधान की मांग उठाई।
+ There are no comments
Add yours