खबर रफ़्तार ,नई दिल्ली:अभी तक स्मार्टफोन में आग लगने या फटने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब स्मार्ट टीवी में भी आग लगने लगी है। यूपी के गाजियाबाद में एक एलईडी स्मार्ट टीवी में धमाके में 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। यह घटना गाजियाबाद के हर्ष विहार की है। घायलों का इलाज दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में चल रहा है। टीवी में हुआ यह धमाका इतना जोरदार था कि दीवारों में दरारें आ गई हैं। टीवी के ब्रांड के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर टीवी में आग कैसे लगी और आपको क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए
पुरानी और खराब वायरिंग
आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में तभी आग लगती है जब पावर सप्लाई वाले तार में दिक्कत हो। टीवी के मामले में भी ऐसा ही है, क्योंकि टीवी में बैटरी की तरह फटने जैसी कोई चीज नहीं है। ऐसे में बेहतर है कि समय-समय पर घर की वायरिंग की जांच करते रहें।
खराब रिपेयरिंग
+ There are no comments
Add yours