ख़बर रफ़्तार, देहरादून : बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
गुरुवार को बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर कोच में चेकिंग की जा रही थी। इस बीच जनरल कोच के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद होने पर खटखटाया, लेकिन कोई आहट नहीं हुई। इसके बाद अनहोनी की आशंका को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर एक युवक का शव नीचे पड़ा हुआ था।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार, व्यापारी सहित दो की मौत, अंधेरे में ऐसे गाड़ी तक पहुंची एसडीआरएफ
सबको बाहर निकालने के बाद कपड़ों की तलाशी ली गई लेकिन कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे शव की शिनाख्त हो पाती। जीआरपी थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। पहनावे से मिडिल क्लास परिवार का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours