घोषित हुए आइबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से करें चेक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  आइबीपीएस एसओ प्रीलिम्स 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन ने तमाम राष्ट्रीय बैंकों में विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती (CRP-SPL-XIII) के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम (IBPS SO Prelims Result 2024) घोषित कर दिए हैं। संस्थान द्वारा आइबीपीएस एसओ प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा आज यानी मंगलवार, 16 जनवरी 2024 को की गई, जबकि परीक्षा का आयोजन 30 और 31 दिसंबर 2023 को किया गया था।

IBPS SO Prelims Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम

ऐसे में जो उम्मीदवार आइबीपीएस एसओ प्रिलिम्स 2023 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना प्रारंभिक परीक्षा परिणाम (IBPS SO Result 2024) संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे। नतीजों का प्रिंट-ऑउट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – सत्ता की कुर्सी पर फिर होगा ‘महारानी’ का राज, सीजन 3 में इस तैयारी से लौटेंगी हुमा कुरैशी

बता दें कि आइबीपीएस ने नेशनल बैंकों में आइटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के कुल 1402 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 1 अगस्त 2023 को जारी की थी और आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त तक चली थी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा 30 व 31 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसके नतीजे 16 जनवरी को घोषित हुए। इसके बाद अब मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2024 को किया जाना है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours