ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली में पांच साल पहले नौवीं में पढ़ने वाले छात्र ने साथी छात्रा को चाय में नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। ब्लैकमेल कर उससे तीन लाख रुपये वसूल लिए। अब उसने दोस्त के साथ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित छात्रा ने बारादरी थाने में रिपोर्ट कराई है।
बिथरी इलाके की पीड़िता के मुताबिक, वर्ष 2019 में वह नौवीं की छात्रा थी। बारादरी के जोगी नवादा निवासी प्रवेश राठौर भी साथ पढ़ता था। पढ़ाई के बहाने प्रवेश एक दिन उसे अपने घर ले गया और चाय में नशा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। प्रवेश ने छात्रा के अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए। इनके जरिये उसे ब्लैकमेल कर तीन लाख रुपये ले लिए। तब से वह लगातार ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर रहा था।
सादे कागज पर कराए हस्ताक्षर
पीड़िता छात्रा ने इस बारे में परिजनों को बताने को कहा तो बीते माह 28 दिसंबर को प्रवेश और उसका दोस्त सुनील गौतम छात्रा को जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले गए। पीलीभीत कचहरी ले जाकर प्रवेश और उसके अज्ञात साथियों ने छात्रा से कई सादे कागजों और स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए।
+ There are no comments
Add yours