खबर रफ़्तार, देहरादून : उत्तराखंड में आगामी सात अक्टूबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सात अक्टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।
ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह
पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौढ़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को देहरादून में दोपहर बाद बदला मौसम
वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने पांच और छह अक्टूबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मंगलवार चार अक्टूबर को देहरादून में अचानक मौसम बदल गया और चटख धूप के बाद बादल छा गए। इससे पहले सुबह भी देहरादून में हल्के बादल छाए थे, जिसके बाद धूप खिल आई थी। लेकिन दोपहर बाद बादल छा गए।
ओलावृष्टि से लाल धान को हुआ नुकसान
पुरोला में रामा सिरांई क्षेत्र में शनिवार देर शाम को वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टि से लाल धान की फसल को नुकसान हुआ है। इसको लेकर काश्तकारों ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार को ज्ञापन भेजा है। काश्तकारों ने सरकार व प्रशासन से रामा सिरांई पट्टी के बेस्टी, रामा, गुंदियाट गांव, रोन, नाग झाला, छानिका, मोल्टाडी, ढीकाल गांव, पोरा आदि में नुकसान का आंकलन करने की मांग की है।
70 प्रतिशत फसल का हुआ नुकसान
ग्रामीणों ने कहा कि काश्तकार तैयार फसल को काटने के लिए वर्षा के रुकने का इंतजार कर रहे थे। तभी वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टि ने फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। काश्तकारों ने कहा कि 70 प्रतिशत फसल का नुकसान हुआ। ज्ञापन देने वालों में प्रधान कंडियाल गांव बिजेंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, राजकुमार, पल्लवी देवी, उपेंद्र सिंह, नीलम देवी, बिरेंद्र पंवार व पूरणचंद आर्य आदि थे।
+ There are no comments
Add yours