ख़बर रफ़्तार, देहरादून: जालसाजों ने एक जीवित महिला को मृत दर्शाकर उनकी संपत्ति किसी दूसरे को बेच डाली। राजपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि मामले में विशाल थापा निवासी लच्छीवाला ने पुलिस को शिकायत की है।
उनकी माता शीला थापा उर्फ शांति थापा के नाम पर जाखन में कुछ दुकानें हैं। कुछ दुकानें उनके नाम पर हैं जबकि कुछ में वह हिस्सेदार हैं। कुछ समय पहले उन्हें जानकारी मिली कि उनके मामा जगत थापा व महेश थापा ने मिलीभगत से दुकानों पर कब्जा करने के लिए 27 मार्च 2006 को एक फर्जी वसीयत तैयार की। विक्रयपत्र और शपथपत्रों के आधार पर अन्य सहस्वामियों को धोखा देने के लिए संयुक्त स्वामित्व की संपत्ति को उनकी माता शीला थापा को मृत दर्शाकर दुकानें शालिनी शाही और अमिताभ शाही विकासनगर को बेच दी।

+ There are no comments
Add yours