रणजी ट्रॉफी में जमकर बोला Mumbai Indians के प्लेयर का बल्ला, जड़ा दमदार शतक, महाराष्ट्र ने कसा शिकंजा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  रणजी ट्रॉफी में झारखंड और महाराष्ट्र के बीच मैच पुणे में खेला जा रहा है। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 403 रन बनाए।

हितेश वालुंज ने चटकाए 6 विकेट

टीम के लिए सिर्फ कप्तान विराट सिंह Virat Singh ही दमदार पारी खेल सके। विराट ने 171 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 108 रन की शतकीय पारी खेली। महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी में हितेश वालुंज ने अपने गेंद से कहर बरपाया और शानदार 6 विकेट चटकाए।

महाराष्ट्र को मिली बढ़त

इसके अलावा अक्षय पालकर ने 2 विकेट अपने नाम किए। रामा कृष्णा घोष और प्रदीप दाधे ने 1-1 विकेट लिया था। अब  तीसरे दिन महाराष्ट्र की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केदार जाधव ने बेहतरीन शतक जड़ा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र का स्कोर 405 रन पर 3 विकेट हो गया है।

ये भी पढ़ें:- बंद होने जा रही है विंडो, तुरंत करें यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन

महाराष्ट्र को अब तक 2 रन की बढ़त हासिल है। केदार ने 121 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 2 छक्के भी लगाए और टीम का स्कोर 400 पार पहुंचाया। केदार तीसरे सत्र के ब्रेक से पहले 130 गेंदों में 112 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

महाराष्ट्र ने कसा शिकंजा

इससे पहले पवन शाह ने भी महाराष्ट्र के लिए शतक लगाया। उन्होंने 60.44 के स्ट्राइक रेट से 225 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्के लगाकर 136 रन बनाए। कप्तान केदार के साथ अंकित बावने क्रीज पर मौजूद हैं। अब देखना यह होगा कि महाराष्ट्र दिन का खेल खत्म होने तक कितने रनों की बढ़त हासिल कर पाता है। टीम के हाथ में अभी 6 विकेट और हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours