शाहजहांपुर में भीषण हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला समेत तीन की मौत; काफी देर तक कार में फंसे रहे शव

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, शाहजहांपुर:  पुवायां थाना क्षेत्र में शनिवार रात नौ बजे तकिया मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का ऊपरी हिस्सा आधा गायब हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। मृतकों की पहचान बंडा थाना क्षेत्र के पूरनपुर मार्ग निवासी मयंक तिवारी और पटना गांव निवासी बबलू के रूप में हुई है। महिला का नाम पता नहीं चल सका है।

यूपी 14 नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर कार शनिवार रात नौ बजे पुवायां से बंडा की ओर जा रही थी। गांव धर्मंगदपुर के पास कार और किसी अन्य वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार दो युवक और एक महिला कार में फंस गए। हादसे के कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

हादसे के बाद लगा जाम

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बमुश्किल बाहर निकाला और सीएचसी भिजवाया। सीएचसी पर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद पुवायां-बंडा हाईवे पर जाम लग गया। दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

ये भी पढ़ें…बरेली : दरोगा ने मांगा महिला सिपाही का नंबर, मैसेज भेजकर किया परेशान; एसएसपी ने किया निलंबित

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटवाकर थाने भिजवाया। इसके बाद लगभग आधे घंटे बाद आवागमन सुचारू हो सका। पुलिस ने घायलों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours