खबर रफ़्तार, देहरादून : अगले दो माह प्रिंस चौक से मातावाला बाग होकर गुजरने वालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होंगे। इस क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत सीवरेज व ड्रेनेज लाइन बिछाने का काम किया जाना है। ऐसे में लोगों को जाम से जूझना पड़ सकता है।
अधिकांश हिस्सों में तो काम हो चुका है, लेकिन प्रिंस चौक से मातावाला बाग के बीच सबसे व्यस्तम क्षेत्र में सीवरेज व ड्रेनेज का काम अभी लंबित पड़ा हुआ था। प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक तक सीवरेज, जबकि सहारनपुर चौक से मातावाला बाग तक ड्रेनेज का काम किया जाना है।
स्मार्ट सिटी की ओर से कार्य को पूरा करने के लिए लंबे समय से पुलिस विभाग से अनुमति मांगी जा रही थी, लेकिन शहर में वीवीआइपी कार्यक्रमों के चलते अनुमति नहीं दी गई। अब स्मार्ट सिटी को कार्य करने की सशर्त अनुमति दी गई है। एसएसपी ने यातायात के सीओ अनुज कुमार को निर्देशित किया गया है कि स्मार्ट सिटी की ओर से जो भी कार्य किए जाएंगे, वह वह रात के समय होंगे।
दिन के समय नहीं होगा काम
दिन के समय न तो कार्य होंगे और ना ही बड़ी मशीनें सड़क किनारे रहेंगी। इसके अलावा सड़क किनारे मलवा भी नहीं रखा जाएगा। कार्य पूरा करने में लगेगा करीब दो माह का समय स्मार्ट सिटी की ओर से बताया गया है कि प्रिंस चौक से मातावाला बाग तक करीब डेढ़ किलोमीटर के पैच पर सीवरेज व ड्रेनेज का काम होना है, जिसे पूरा होने में करीब दो महीने का समय लग सकता है।
कार्य मुख्य मार्ग पर होने पर प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक से पहले श्मशान घाट वाली गली की ओर डायवर्ट किया जाएगा। एसएसपी ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि कार्य के दौरान मुख्य मार्ग का प्रयोग न करते हुए अन्य लिंक मार्गों का प्रयोग करें ताकि जाम की समस्या से बच सकें।
+ There are no comments
Add yours