खबर रफ़्तार, लखनऊ: एटीएस में तैनात एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव, उसकी पत्नी मानिनी श्रीवास्तव, उसके दोस्त सौरभ, सतीश, विक्रम, सिद्धार्थ व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाना की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
पीड़िता ने लगाए हैं गंभीर आरोप
गोमतीनगर विस्तार थाने में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी मुलाकात 2018 में राहुल श्रीवास्तव से फेसबुक के जरिए हुई थी। वह यूपीएसइ की तैयारी कर रही थी। राहुल ने उसे पढ़ाई से संबंधित नोट्स देने के बहाने होटल में बुलाकर नशीला पेय पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद अप्रैल 2023 में पीड़िता का गर्भपात भी कराने का आरोप है। राहुल की पत्नी लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। वारदात के समय पीड़िता नाबालिग थी।

+ There are no comments
Add yours