खबर रफ़्तार, कुशीनगर: पुलिस की संयुक्त टीम व पिकअप सवार गो-तस्करों के बीच शुक्रवार तड़के चार बजे कोतवाली हाटा के पटना मिश्रौली गांव के समीप देवरिया-हाटा रोड पर मुठभेड़ हो गई। इसमें पैर में गोली लगने से तीनों तस्कर घायल हो गए।
तस्करों के पास से तमंचा व कारतूस तथा धारदार हथियार, लकड़ी का बड़ा टुकड़ा व रस्सी आदि मिली है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच जानकारी ली। एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
हाटा कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि पटना मिश्रौली के आसपास पिकअप सवार संदिग्ध मौजूद हैं। प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह उच्चाधिकारियों को सूचना दे तत्काल मौके के लिए चल दिए। इस बीच साइबर सेल व कप्तानगंज पुलिस भी आ गई।
संयुक्त टीम देवरिया-हाटा मार्ग पर पटना मिश्रौली के समीप घेराबबंदी कर संदिग्धों की तलाश में जुट गई। इस बीच देवरिया की तरफ से पिकअप आते देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चालक तेज गति से पिकअप को भगाने लगा।
पुलिस टीम पर फायरिंग
टीम ने पीछा किया तो पिकअप रोक सवार सभी तीनों पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए सड़क किनारे भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में जफरुद्दीन के दाएं तथा वाहिद रजा व मुस्तफा के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़े। तीनों के पास से एक-एक तमंचा, आठ कारतूस मिले। मौके से छह खोखा भी बरामद हुआ।
पिकअप पर दो धारदार हथियार, लकड़ी के दो बड़े टुकड़े व रस्सी मिला। गो-तस्करों ने बताया कि वे हाटा नगर की तरफ जा रहे थे। टीम में साइबर सेल प्रभारी मनोज पंत, थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार आदि शामिल रहे।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि तीनों का आपराधिक इतिहास है। जफरुद्दीन के विरुद्ध कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, गोरखपुर व श्रावस्ती में 26 मुकदमे तथा वाहिद पर गोरखपुर व कुशीनगर में गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत है। मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours