विधायक बेहड़ ने किया लगभग 90 लाख की दो सड़को का उद्धघाटन

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, किच्छा: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अपनी विधानसभा किच्छा के अंतर्गत राज्य योजना से निर्मित कराई गई दो सड़कों का लोकार्पण किया जिनकी कुल लागत लगभग 90 लाख रूपये है, इसके तहत ग्राम चुटकी देवरिया में गोल्ज्यू मंदिर मार्ग का पी०सी० द्वारा पुनःनिर्माण का कार्य जिसकी लम्बाई 1.5 किलोमीटर तथा कार्य की लागत 60.90 लाख है तथा ग्राम कनकपुर (इन्दरपुर) में प्रतापपुर मार्ग से आशापति त्रिपाठी के खेत तक पी०सी० द्वारा मार्ग का नव निर्माण एवं पुनर्निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 575 मीटर तथा लागत 29.16 लाख है के लोकार्पण फीता काटकर किये

इस दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि आने वाला समय किच्छा विधानसभा के लिए बहुत ही सुनहरा है किच्छा विधानसभा के हर कोने में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किये जा रहे है, शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं जल्दी विधानसभा वासियों को पूरी विधानसभा में विकास की गंगा बहती की नजर आएगी | उनकी विधायक निधि के द्वारा हर गांव में चल रहा है तथा अन्य योजनाओं से भी वे अपनी विधानसभा में विकास कार्यो को पूरा कराने में सैदेव प्रयासरत्त रहते है वे अपनी विधानसभा को विकास के मामले में अग्रसित करना चाहते है तथा उनके द्वारा किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता भी मिली है इसी बात का प्रमाण है कि उनकी विधानसभा में बहुत से नए विकास कार्य प्रारंभ हो गए है, सभी क्षेत्र वासियों को जल्द ही उनके प्रयासों के फल का लाभ मिलेगा |

इससे पूर्व समस्त ग्रामवासियों ने विधायक तिलक राज बेहड़ का उनके अपने-अपने गांव पहुंचने पर फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया तथा विधायक बेहड़ का विकास कार्य कराये जाने हेतु धन्यवाद किया |

देवरिया स्थित गोल्ज्यू मंदिर में विधायक बेहड़ ने माथा टेका व महाराज श्री कमल धारक जी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उन्होंहे कहा कि मैंने अपनी किच्छा विधानसभा में जनसंपर्क की शुरूवात यहाँ से आशीर्वाद प्राप्त करके की थी गोल्ज्यू देवता के आशीर्वाद से हि मैं विधायक बना और आज स्वस्थ होकर क्षेत्रवासियों की सेवा कर पा रहा हूँ |

इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,राजेश प्रताप सिंह,अशोक चुघ,डाक्टर डी के सिंह,प्रधान चन्द्र प्रताप सिंह,राकेश त्रिपाठी,निवर्तमान सभासद रणजीत नगरकोटी,चन्दन पाण्डेय,ओमप्रकाश दुआ,शिवाजी सिंह,सरवन कुमार,भोलू शाही,मुन्नातिवारी,राकेश सिंह,बंटी गाबा,गुलशन सिन्धी,पूर्व प्रधान रामबहादुर सिंह,शेर बहादुर सिंह,निशांत शाही,राजेश पाल,गुड्डू सिंह,निलेश शर्मा,संतोष पाण्डेय,प्रमोद पाण्डेय,कैलाश नेगी,अशोक मित्रा,संतोष अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे |

ये भी पढ़ें…त्यूणी जा रहा ट्रक 300 मीटर गहरी खाई में गिरा, नीचे दबने से अल्मोड़ा के चालक की मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours