
खबर रफ़्तार, देहरादून: चमोली में बीती 19 जुलाई को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुई भीषण करंट दुर्घटना के बाद से नमामि गंगे के 18 एसटीपी पेयजल निगम और जल संस्थान के सिर का बोझ बन गए हैं। विभाग को ही इनका संचालन करना पड़ रहा है।
फर्म की 1.10 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी को भी तत्काल प्रभाव से जब्त करने की संस्तुति की थी। इस आधार पर ज्वाइंट वेंचर की दोनों फर्मों (जय भूषण मलिक कांट्रैक्टर पटियाला और मैसर्स कांफिडेंट इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर) के अलावा भास्कर महाजन की फर्म एक्सिस पावर कंट्रोल्स दिल्ली को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें –उत्तराखंड: सुबह और शाम हो रहा ठंड का अहसास, अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम जानिए
नमामि गंगे के तहत यहां कुल 18 एसटीपी बने हुए हैं, जिनमें से 11 का संचालन जल संस्थान और सात का संचालन पेयजल निगम करता है। इन सभी एसटीपी के लिए सरकार ने एक बार प्रयास भी कर लिए हैं, लेकिन अभी तक कोई कंपनी नहीं मिल पाई है। पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इन एसटीपी का संचालन उनके स्तर से ही किया जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours