उत्तराखंड पहुंचे दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर, सीएम धामी ने एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून:  जम्मू के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में आतंकी हमले में शहीद हुए दो शहीदों गौतम कुमार और नायक वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर आज सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। पार्थिव शरीर को सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया।

यहां सेना ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, सीएम धामी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद दोनों के शहीदों के पार्थिव शरीरों को सेना के हेलीकॉप्टर से उनके घर के लिए रवाना किया गया।

बता दें कि बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में गढ़वाल मंडल के दो वीर शहीद हो गए थे। इनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह थे। पहले शहीदों के पार्थिव शरीर को दो दिन पहले उत्तराखंड लाया जाना था, लेकिन कई कारणों से नहीं लाया जा सका।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होंगे CM धामी, राजनाथ सिंह समेत कई VVIPs पहुंचेंगे हरिद्वार

गौतम की तैनाती 89 आर्म्ड कोर में थी, वहीं वीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वीरेंद्र का परिवार रुड़की में रहता है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बमियाला में किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours