….तो क्या भाजपा से हो सकते है कुछ और दावेदार

खबरे शेयर करे -
  • अनुसूचित जाति से नन्द किशोर एवं जितेन्द्र गौतम की चर्चा, आखिर किसे पार्टी उतार सकती है चुनावी मैदान में 

खबर रफ़्तार, किच्छा:  कहावत है कि राजनीति में सब कुछ सम्भव है, नगर पालिका का कार्य काल पूरा होने के बाद से ही चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपनी जमीन तलाशने का प्रयास प्रारम्भ करने लगे है, जिसके चलते कुछ ऐसे नामों का सामने आना चुनावी सरजमीन को गर्म करने लगा है, हाला कि भाजपा की ओर से आरक्षित सीट के होने पर इस बार ग्रामसभा दरऊ से जितेन्द्र गौतम, ग्रामसभा बखपुर से नन्द किशोर के नाम की चर्चा आम है परन्तु नगर पालिका चुनाव में इस बीच कुछ ऐसे नाम भी चर्चाओं का हिस्सा बने है जो पूर्व विधायक की परिक्रमा और भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारियों संग बैठको के दौरान तेज कर दिये है।

यह भी पढ़ें –देहरादून: पटेलनगर में अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने थार ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला, मौके पर गई जान

हालिक कयास लगाये जा रहे है कि नगर पालिका चुनाव चुनाव लोकसभा के बाद ही प्रदेश में सम्भव है परन्तु अपना स्थान सुनिश्चित कराने तथा चुनाव में दावेदारे ठोकने के प्रयास को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं की परिक्रमा अभी से आरम्भ कर दी है। वहीं कयास लगाया जा रहा है ओबीसी से भी अनेक दावेदार स्वयं की दावेदारी ठोकते हुए पार्टी हाईकमान से टिकट मांगने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया है, जिसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू जायसवाल के पति धर्मराज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि धर्मराज जायसवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय का नाम तेजी से चर्चाआंे में है हाला कि इसी क्रम मे सामान्य सीट पर बात की जाये तो इस क्रम में भी अनेक नाम बाजार में चर्चा का हिस्सा है ऐसे में  देखने वाली बात होगी कि भाजपा आखिर किस पर अपना दाव खेलती है। फिलहाल तेजी से बाजार मे चल रही चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारे को कही न कहीं गर्म अवश्य कर दिया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours