ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी भाजपा नेता की कार खाई में गिर गई। इससे उनकी मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भाजपा नेता को निकालकर बेस अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें…आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ी को मिले थे कितने रुपये? सबसे मोटी रकम पर बिका था यह क्रिकेटर
सुबह करीब सात बजे पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि एक कार आमपड़ाव के पास खाई में गिरी है। उसमें कोई आदमी दिख रहा है। पुलिस मौके पर पहुची। उन्होंने फोन से सूचना सचिन की पत्नी को दी। पुलिस उन्हें खाई से निकालकर बेस अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर सचिन की मौत पर कई भाजपा नेता मोर्चरी पहुंचे। उधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। सचिन के दो लड़कियां हैं। एक पांच साल और दूसरी की उम्र डेढ़ साल है। सचिन का एक बड़ा भाई और एक बहन है। दोनों की शादी हो चुकी है।
+ There are no comments
Add yours