ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के क्रम में रुद्रपुर में रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव होटल रेडिसन ब्लू में बुधवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या प्रमुख तौर पर शामिल होंगी। मुख्यमंत्री साढ़े 12 बजे दोपहर में समिट को संबोधित करेंगे।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि लगभग 15 से 20 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट उद्योग जगत से आने की संभावना है। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर पर 200 से 250 उद्योग जगत के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।
नई उद्योग नीति के तहत काम करने पर दिया जा रहा जोर
जिले में रुद्रपुर, काशीपुर व सितारगंज सिडकुल क्षेत्र में नई उद्योग नीति के तहत इकाइयों की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें सिंगल विंडो सिस्टम के तहत जो भी जरूरी कागजी कार्रवाई है, उसको निर्धारित समय के अंदर पूरा करने का प्रयास किया गया है।
इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए सरकार कर रही काम
महाप्रबंधक ने बताया कि पिछले वर्ष जब समिट हुआ था तो कई कंपनियों के साथ करार व इस तरफ आगे की रणनीति को धरातल पर उतारा जा चुका है। बाहरी प्रदेशों में बड़े इंवेस्टर्स को आकर्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। कोशिश यही है कि सभी को बेहतर औद्योगिक माहौल बनाकर दिया जाए।
+ There are no comments
Add yours