ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 में रनों का अंबार लगाते आ रहा साउथ अफ्रीका की बैटिंग ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के आगे औंधे मुंह गिरा। स्टार बल्लेबाजों से सजा टीम का बल्लेबाजी क्रम ईडन गार्डन्स के मैदान पर महज 83 रन बनाकर ढेर हो गया। इस विश्व कप में गेंद से कहर बरपा रहे मोहम्मद शमी का जादू एकबार फिर सिर चढ़कर बोला और उन्होंने रेसी वेन डर डुसेन और एडम मार्करम को पवेलियन की राह दिखाई। साउथ अफ्रीका को 243 रन से रौंदने के बाद भारतीय फास्ट बॉलर के रिएक्शन ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
शमी का रिएक्शन वायरल
दरअसल, भारत से मिले 327 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 83 रन बनाकर सिमट गई। टीम के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को महज 5 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, जडेजा ने बावुमा को 11 रन के स्कोर पर चलता किया। रेसी वेन डुसेन और मार्करम को शमी ने सस्ते में पवेलियन भेजा। शमी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च करते हुए दो बड़े विकेट झटके।
घातक दिख रहे शमी
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। शमी ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 4 ही मैच खेले हैं, लेकिन वह 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय तेज गेंदबाज दो मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुका है। शमी कमाल की लाइन एंड लेंथ के साथ बॉलिंग कर रहे हैं और उनके हाथ से निकलने वाली हर गेंद हवा में लहराते हुए बल्लेबाजों के पास पहुंच रही है।

+ There are no comments
Add yours