कुमाऊं आधी रात को भूकंप से सहमा, मची भगदड़; सहमे लोग

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: भूकंप के तीव्र झटके से शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे पूरे कुमाऊं के लोग सहम गए। उधम सिंह नगर व हल्द्वानी में तो लोग घरों से बाहर निकल गए। इस बीच कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

पंत विवि के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने बताया की भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रही। मुख्य केंद्र नेपाल रहा। उन्होंने बताया कि हल्के झटके आते रहने से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है। लेकिन नेपाल में लगातार आ रहा भूकंप पूरे कुमाऊं को सतर्क करने वाला है।

अचानक से हिलने लगे पंखे

अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तो घरों में रखे सामान तक हिलने लगे। छत पर लगे पंखों में भी तीव्र कंपन दिखी। देर रात भूकंप के बाद अधिकतर लोग सड़कों पर ही नजर आए। सभी को यही आशंका सता रही थी कि कहीं फिर भूकंप न आ जाये। इस बीच दिल्ली-मुंबई सहित अन्य शहरों में रहने वाले स्वजन से भी फोन कर उनका कुशलक्षेम जाना।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours