ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: टेलीविजन सीरियल्स आज मनोरंजन जगत का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। मगर इन सीरियल्स में वो बात नहीं रह गई है, जो पहले हुआ करती थी। आज के सीरियल्स में सास-बहू के ड्रामे या फिर बेचारी महिला के इर्द-गिर्द घूमती कहानी दिखाई जाती है और जब सीरियल चलने लगते हैं तो उसी कहानी को बार-बार लीप का नाम देकर दोहराया जाता है। हालांकि, जब सीरियल्स की शुरुआत हुई थी तब एक नई कहानी और एक नए उद्देश्य के साथ एपिसोड चलाए जाते थे।
आपने 80 के दशक में आए पौराणिक शोज ‘रामायण’ (रामायण) और ‘महाभारत’ (महाभारत) जैसे सीरियल तो कई बार देखे होंगे, लेकिन क्या आपने भारत का पहला टीवी सीरियल देखा होगा? आइए, आपको बताते हैं कि भारत का पहला सीरियल कौन सा था और आप उसे कहां देख सकते हैं?
भारत का पहला टीवी सीरियल
भारत के पहले टीवी सीरियल का नाम ‘हम लोग’ (हम लोग) था, जिसका निर्माण हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार (अशोक कुमार) ने किया था। ये सीरियल 1984 का एपिसोड आया था और आखिरी बार 17 दिसंबर 1985 को टेलीकास्ट हुआ था।
हम लोग’ सीरियल की कास्ट
इस सीरियल में फिल्मी जगत के कई नामी सितारे नजर आए थे, जो आज भी इंडस्ट्री में तहलका मचाते हैं। इस सीरियल के मुख्य किरदार में थे- सीमा पहवा मनोज पाहवा, दिव्या सेठ, सुषमा सेठ, राजेश पुरी, विनोद नागपाल, रेणुका इसरानी, जयश्री अरोड़ा, आसिफ शेख और अभिनव चतुर्वेदी।
क्या थी ‘हम लोग’ सीरियल की कहानी?
अशोक कुमार ने टीवी सीरियल की नींव रखी और फिर एक-एक करके कई निर्माता-निर्देशकों ने सीरियल्स बनाने में दिलचस्पी दिखाई। ‘हम लोग’ सीरियल ने उस दौर में खूब वाहवाही बटोरी। कहानी से लेकर कास्टिंग, सब कुछ मजेदार थी। सीरियल में न केवल सोशल मैसेज था, बल्कि मनोरंजन कूट-कूटकर भरा था। इस सीरियल में जॉइन्ट मिडिल क्लास फैमिली की परेशानियों को बड़ी बखूबी से दिखाया गया था। पैसे की तंगी, परिवार में किच-किच और ‘चार लोग क्या कहेंगे’ जैसे मुद्दों को आप इस सीरियल के जरिए रिलेट कर सकते हैं।
विदेशों में भी मचाया तहलका
मेक्सिकन टीवी शो से एडॉप्ट किया गया ‘हम लोग’ सीरियल ने भारत में तो तहलका मचाया ही था, ये शो मॉरीशस में भी सुपरहिट हुआ था। अगर आप इस सीरियल का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप पर इसे देख सकते हैं। ये शो यूट्यूब पर मौजूद है।
+ There are no comments
Add yours