
ख़बर रफ़्तार, रामनगर: तस्कर वन विभाग की चौकी में लगे चंदन के पेड़ को काटकर लकड़ी चोरी कर ले गए। वन विभाग अब तस्कर का पता लगा रहा है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।
रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कोसी रेंज में चंदन का दस साल पुराना एक पेड़ था। तीन दिन पूर्व रात में तस्कर चंदन का पेड़ काटकर लकड़ी का एक हिस्सा काट ले गए। जबकि पेड़ का काफी हिस्सा वह मौके पर ही छोड़ गए।
बताया जाता है कि चौकीदार भी चौकी में ही सोया था। इसके अलावा पेड़ कटने की चौकी के आसपास रह रहे परिवारों को भी भनक तक नहीं लग पाई। घटना में एक से ज्यादा तस्कर होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद वन संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग ने केस दर्ज कर लिया।
इसके बाद वन कर्मियों ने रानीखेत रोड के किनारे के कैमरे भी खंगाले। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। माना जा रहा है कि चंदन का पेड़ काटने में स्थानीय व्यक्ति का भी हाथ हो सकता है। रैकी के बाद पेड़ काटने की घटना को अंजाम दिया गया। वनाधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours