सीएम धामी ने चेन्नई में किया रोड शो, साइन किए 10150 करोड़ के एमओयू

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  उत्तराखंड में आगामी दिसंबर माह में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चेन्नई में आयोजित रोड शो में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े निवेशकों के साथ बैठक की। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे। बैठक में सीएम धामी की उपस्थिति में हेल्थकेयर, फार्मा, एनर्जी सेक्टर से जुड़े विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 10150 करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए गए।

इनके साथ साइन किए एमओयू

इसमें स्टार्टअप एंड इक्यूवेटर के लिए जुलाई वेंचर्स के साथ 1000 करोड़, हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए क्षणा ग्रुप के साथ 1000 करोड़, उच्च शिक्षा में निवेश के लिए एसआरएम यूनिवर्सिटी के साथ 600 करोड़, हेलीपोर्ट एंव ऊर्जा क्षेत्र में रिफेक्स ग्रुप के साथ 500 करोड़, एरोमा पार्क हेतु ईन्फ्ला मोवी ग्रुप के साथ 250 करोड़, टूरिज्म सेक्टर में  निवेश के लिए मिलटेक्स ग्रुप के साथ 100 करोड़ के एमओयू साइन किए गए। दूसरे सत्र में सर्वोदय ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के साथ एक हजार करोड़, अपोलो हॉस्पिटल के साथ 500 करोड़, क्राफ्ट स्मिथ इंडिया के साथ एक हजार करोड़, इंफिनिटी ग्लोबल के साथ चार हजार करोड़ और टीपीसीआई के साथ 200 करोड़ रुपये के करार हुए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours