दशहरा पर रवि तेजा की फिल्म ने मचाया गदर, 5वें दिन कर डाला ताबड़तोड़ कलेक्शन

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  साउथ सिनेमा के पॉपुलर कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें रवि तेजा का नाम जरूर शामिल होगा। रवि की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, जिसके चलते फैंस उनकी फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आते हैं।

स्थिर समय में रवि तेजा (रवि तेजा) की पहली पैन फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है, जिसमें एक्टर्स की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 5वें दिन यानी दशहरा के मौके पर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ की रिलीज कितनी तय की गई है।
  • दशहरा पर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने मचाई धूम

बीते शुक्रवार को ‘टाइगर नागेश्वर राव’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर रवि तेजा की इस फिल्म को बॉलीवुड मूवीज ‘गणपत और यारियां 2’ की चुनौती मिली। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने इन हिंदी फिल्मों को धूल चटाते हुए तबाही मचा दी है।

गौर करें ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के रिलीज के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दशहरा के मौके पर रवि तेजा की इस मूवी ने 5.35 करोड़ की बंपर कमाई है।

सोमवार की तुलना में मंगलवार को ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के कारोबार में काफी बढोत्तरी देखने को मिली है। साफतौर पर कहा जाए तो रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने दशहरा के अवसर का पूरा फायदा उठाकर शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है।

  • अब तक ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  दिन   कलेक्शन
  पहला दिन    6.55 करोड़
  दूसरा दिन    4.13 करोड़
  तीसरा दिन    4.6 करोड़
  चौथा दिन    4.6 करोड़
  पांचवा दिन    5.35 करोड़
   
   कुल    24.69 करोड़
  • ‘टाइगर नागेश्वर राव’ को मिला ऑडियंस का प्यार

जिस तरह से ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के सुपरस्टार और बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनी हुई है। ये सासा ने कहा है कि रवि तेजा की फिल्म को दर्शकों की ओर से जांच रिस्पॉन्स मिला हुआ है।

यही कारण है जो ‘टाइगर नागेश्वर राव’ ने कामयाबी की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की आने वाले दिनों में ये फिल्म कितनी और कमाई करती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours