अब ऑनलाइन किया जाएगा निजी सुरक्षा एजेंसियों का पंजीकरण, पोर्टल बनकर तैयार; सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  उत्तराखंड में निजी सुरक्षा एजेंसियों के पंजीकरण के लिए अब ऑनलाइन प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इसके लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इस पोर्टल के जरिये निजी सुरक्षा एजेंसियों को आवेदन से लेकर लाइसेंस प्राप्त करने में आसानी होगी। इससे उन्हें यह भी पता चल सकेगा कि उनका आवेदन किस स्तर पर लंबित है।

इस पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर करेंगे। प्रदेश में इस समय 300 से अधिक सुरक्षा एजेंसियां पंजीकृत हैं। इनकी संख्या निकट भविष्य में और बढ़ने की संभावना है। कारण यह कि प्रदेश सरकार इस समय बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रही है। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के जरिये सरकार अपनी इस मंशा को धरातल पर उतारने जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों को किया जाएगा दुरुस्त
निवेशक सम्मेलन की तैयारियों के दौरान यह बात सामने आई कि उद्योगों को निजी सुरक्षा कर्मियों की बड़ी संख्या में आवश्यकता पड़ेगी। अभी प्रदेश में जो सुरक्षा एजेंसियां हैं, वे शायद ही इस मानव संसाधन को पूरा कर सकें।

अब पंजीकरण का रास्ता होगा आसान

यह भी बताया गया कि निजी सुरक्षा एजेंसियों को पंजीकरण कराने में इस समय काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ये एजेंसियां जिला अथवा प्रदेश स्तर पर कार्य के लिए आवेदन करती हैं। कई बार उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि उनका आवेदन किस स्तर पर लंबित है। इस कारण लाइसेंस मिलने में काफी देर हो जाती है। इसे देखते हुए अब इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है।

निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए पोर्टल पर करें अप्लाई

ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनाए गए पोर्टल से उत्तराखंड को भी जोड़ा जा रहा है। निजी सुरक्षा एजेंसी के लिए अब इसी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके बाद उन्हें एक आवेदन नंबर मिलेगा, जिससे आवेदन करने वालों को पंजीकरण की प्रक्रिया के संबंध में पूरी जानकारी मिल सकेगी। पोर्टल से उत्तराखंड को जोड़ने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours