खबर रफ़्तार ,नई दिल्ली : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज हिंदी सिनेमा के वो सितारें हैं जिसके साथ हर डायरेक्टर और हर स्टार काम करने की इच्छा रखता है, लेकिन एक वो दौर था जब अक्षय कुमार के साथ कोई काम करने को राजी नहीं हुआ। 90 के दशक में जबअक्षय कुमार ने फिल्मी करिय की शुरुआत की थी। उन्होंने सन 1991 में फिल्म सौगंध से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन ये फिल्म पर्दे पर नहीं चली। एक्टर की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसमे उनकी एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुई। ऐसे में इंडस्ट्री के डायरेक्टर उनके साथ काम करने से परहेज करने लगे थे।वहीं साल 1999 में एक फिल्म आई जिसका नाम था ‘जानवर’। ये वहीं फिल्म है जिसने उनके करियर को नई दिशा दी। उन्हें दोबारा हीरो के रूप में बॉलीवुड में खड़ा किया। आज हम आपको इस फिल्म की कास्टिंग और मेकिंग से जुड़ा वो अनसुना किस्सा बता रहे हैं जिसे शायद ही पहले आपने सुना हो।क्या आप जानते हैं ये फिल्म अक्षय कुमार से पहले किस एक्टर को साइन की गई थी। नहीं ना, हम बताते हैं। एक खबर के मुताबिक, फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुनील दर्शन ने इस फिल्म के लिए सनी देओल को चुना था या फिर ये कहे की उन्होंने सनी को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ये फिल्म लिखी थी। सुनील पहले सनी देओल के साथ तक़ा’इंम’, ‘लुटेरे’ और ‘अजय’ बना चुके थे। ऐसे में उन्होंने सनी के लिए जानवर की कहानी लिखी। कहा जाता है कि सनी को ये स्क्रिप्ट जमी नहीं और उन्होंने सुनील को इसे और इम्प्रूव करने को कहा, लेकिन डायरेक्टर स्क्रिप्ट में कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उनके दिमाग में एक और नाम आया जो थाकहा जाता है कि अक्षय ने उन दिनों सोच लिया था कि अगर ये फिल्म भी नहीं चली तो वह कनाडा लौट जाएंगे, लेकिन फिल्म जानवर ने उन्हें हिट साबित किया। इस फिल्म ने अक्षय कुमार को स्टार बना दिया। आज अक्षय एक साल में लगभग 4 से 5 फिल्मों की शूटिंग करते हैं और ये फिल्में पर्दे पर हिट होती हैं।
जानें कैसे बदली खिलाड़ी की किस्मत,अक्षय कुमार से पहले इस एक्टर को ऑफर हुई थी फिल्म जानवर

+ There are no comments
Add yours