ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: वनडे विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार (आठ अक्तूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम इंडिया मुश्किलों का सामना करना रही है। स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। वह डेंगू से पीड़ित हैं। कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि वह मैच से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गिल का भारत के पहले मैच में खेलना मुश्किल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल को कई दिनों तक बुखार था। जब उनका टेस्ट कराया गया तो डेंगू की पुष्टि हुई। यहां तक कि उन्हें ड्रिप भी चढ़ानी पड़ गई। ऐसे में यह माना जा रहा है कि गिल पहले मैच से बाहर हो गए हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को गिल की जगह कौन खेलेगा? रोहित शर्मा के साथ चेन्नई में पारी की शुरुआत कौन करेगा?
ईशान किशन हो सकते हैं टीम में शामिल
टीम प्रबंधन शुभमन गिल को लेकर कोई जोखिम उठाना नहीं चाहेगा। ऐसे में उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का खेलना तय माना जा रहा है। उन्होंने अभ्यास सत्र में तेज गेंदबाजों का सामना किया है। किशन ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के खिलाफ नेट्स पर बल्लेबाजी की। हालांकि, इस दौरान वह सहज नजर नहीं आए। राहुल द्रविड़ ने इस दौरान किशन पर नजर रखी थी।
ईशान किशन पहले भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 25 मैच खेले हैं। इस दौरान उनका औसत 44.30 का रहा है। ईशान के नाम 886 रन हैं। उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। तीन अर्धशतक तो किशन ने इसी साल पांच वनडे में लगाए हैं।
राहुल भी हो सकते हैं विकल्प
ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी आजमा सकते हैं। राहुल ने लंबे समय तक रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की है। उन्होंने 61 मैच खेले हैं और इस दौरान 47.72 की औसत से 2291 रन बनाए हैं। राहुल के नाम छह शतक और 15 अर्धशतक हैं। राहुल ने हाल के दिनों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है और अच्छा प्रदर्शन किया है। अब देखना है कि रोहित शर्मा मध्यक्रम में छेड़छाड़ कर राहुल से ओपनिंग करवाते हैं या ईशान के साथ उतरते हैं।
अश्विन का भी खेलना तय
चेन्नई की पिच को देखकर यह माना जा रहा है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी पहले मैच में खेल सकते हैं। वह कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर स्पिन की तिकड़ी बनाएंगे। अश्विन ने नेट्स पर जडेजा के साथ जोड़ी बनाकर काफी समय तक गेंदबाजी की। अगर अश्विन खेलते हैं तो मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ेगा। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तो मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।
+ There are no comments
Add yours