
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का अगला सीजन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। फैंस शो के नेकस्ट सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं। ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। इसमें जाने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘बिग बॉस 17’ का इनसाइड वीडियो दिखाया गया है।
बिग बॉस 17′ से ये वीडियो आया सामने
‘बिग बॉस 17’ की शुरुआत इसी महीने से होगी, जिसकी थीम पहले के हर सीजन से काफी अलग है। इस बार ‘दिल, दिमाग और दोस्ती’ के साथ कंटेस्टेंट्स को खेलना होगा। ‘बिग बॉस 17’ के लिए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का नाम कन्फर्म बताया गया है। अब ‘बिग बॉस’ हाउस के मेकिंग का वीडियो सामने आया है।
अंदर से कैसा होगा ‘बिग बॉस’ का घर
बिग बॉस के फैन पेज की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें बिग बॉस 17 के घर की मरम्मत का कार्य दिखाया गया है। 15 अक्टूबर से शो शुरू हो रहा है। शो को शुरू होने में दिन कम बचे हैं। ऐसे में बिग बॉस हाउस को सजाए जाने का काम शुरू हो गया है।
बिग बॉस 17′ की टाइमिंग
‘बॉग बॉस 17’ सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और रविवार को रात 9 बजे से टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बार कंटेस्टेंट्स कपल वर्सेज सिंगल की थीम पर एंट्री करेंगे। इस यूनिक कॉन्सेप्ट पर कंटेस्टेंट्स का गेम देखना दिलचस्प होगा।
+ There are no comments
Add yours