शिक्षा के मंदिर में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे चले

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर : उत्तराखंड सरकार सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने के दावे और वादे करती है तो वहीं ऊधमसिंह नगर जनपद की गदरपुर विधानसभा के जयनगर नंबर 3 में बने प्राथमिक विद्यालय की दशा देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार के वादे और दावों में कितना दम है।

विद्यालय प्रबंध समिति के आलमगीर के द्वारा विद्यालय को मिला सोलर पैनल अपने घर पर लगाने के आरोपों के बाद स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रबंधन समिति के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने जमकर लात घूंसे लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला किया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं विद्यालय में महिला अध्यापक का का साफ तौर पर कहना है कि वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और इस विवाद के बाद उन्होंने विद्यालय आने में भी असमर्थता जताई है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours