श्रीलंका और बांग्लादेश ने IND-PAK मैच के रिजर्व डे पर दिया अजीबो-गरीब बयान, हैरान रह गए क्रिकेट फैंस

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का हर क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है। एशिया कप 2023 के लीग चरण में दोनों के बीच भिड़त हुई, लेकिन बारिश के चलते दर्शक पूरा मजा नहीं उठा पाए। इसलिए एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में दोनों के बीच 10 सितंबर को होने वाले मैच के लिए एसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर बारिश के चलते मैच रोका जाता है तो अगले दिन यानी 11 सितंबर को वहीं से मैच शुरु होगा, जहां से रोका गया है।

भारत और पाकिस्तान मैच में रिजर्व डे रखे जाने पर एक तरफ जहां, कई क्रिकेट फैंस ने इस फैसला का समर्थन किया है। वहीं, कुछ ने इसकी आलोचना की है। फैंस का कहना है कि यह नियमों की अनदेखी है। साथ ही अन्य दो टीम (श्रीलंका और बांग्लादेश) के साथ अन्याय हुआ है। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसला का समर्थन किया है।

श्रीलंका और बांग्लादेश ने किया समर्थन

श्रीलंका क्रिकेट ने एक्स हैंडल पर लिखा, “एशिया कप सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मैच में रिजर्व डे रखने के लिए बाकी सदस्य देशों से एसीसी ने बातचीत की थी। परामर्श के बाद परिस्थितियों को देखते हुए नियमों में बदलाव किया।”

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी एसीसी का समर्थन करते हुए लिखा, “एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इस फैसले के लिए एसीसी ने सभी चार टीमों से सहमति ली थी। इसके बाद एशिया कप की स्थिति को प्रभावी ढंग से संशोधित किया है।”

गौरतलब हो कि श्रीलंका में खराब मौसम को देखते हुए एसीसी ने यह फैसला किया है। बता दें कि एशिया कप में 2 सितंबर को दोनों देशों के बीच भिड़ंत हुई थी। हालांकि, बारिश करते यह मैच पूरा नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया। अब 10 सितंबर को एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours