खबर रफ़्तार: उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली। राजधानी देहरादून में करीब एक हफ्ते बाद झमाझम बारिश हुई। वहीं, मसूरी में भी मेघ जमकर बरसे। मसूरी में बारिश से हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं, बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी।
देरी से विदा होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, इस बार मानसून के देरी से विदा होने की संभावना है, ऐसे में सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में कई दौर की बारिश होने की आशंका हैं। इस बार बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम नहीं बना। जिसके चलते राज्य में बारिश कम हुई।
अगस्त में ही प्रदेशभर में सामान्य से आठ फीसदी कम बारिश हुई है। इस साल मानसून ने पांच दिन की देरी से उत्तराखंड में दस्तक दी थी और अब मानसून के देरी से ही विदा होने के आसार हैं। आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड से मानसून 30 सितंबर को विदा लेता है, लेकिन इस बार यह अक्तूबर के पहले सप्ताह में विदा हो सकता है।
+ There are no comments
Add yours