
किच्छा: किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के आवास विकास स्थित कार्यालय में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक की गई l जिसकी अध्यक्षता रुद्रपुर पूर्व पालिका अध्यक्ष तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान किच्छा की नियुक्त प्रभारी मीना शर्मा जी द्वारा की गई | इधर कार्यालय पहुंचने पर प्रभारी मीना शर्मा और राहिद अंसारी का शॉल ओढ़ाकर और फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया l
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रभारी मीना शर्मा ने बताया कि पूरे देश में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा की अपार सफलता के साथ कांग्रेस द्वारा अब सह यात्रा के रूप में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जो पूरे देश में निकाला जाएगा यह अभियान 26 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक चलेगा तथा उन्हें इस अभियान के तहत विधानसभा किच्छा का प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा ब्लॉक का सह प्रभारी राहीद अंसारी को बनाया गया है l इसके साथ ही सभी 26 जनवरी से 2 माह तक इस यात्रा को विधानसभा के प्रत्येक गांव गांव चलाएंगे तथा आम जनता से मिलेंगे, पदयात्रा का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया जाएगा |
पदयात्रा का नेतृत्व करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में से एक या दो वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त किया जाएगा l यह विशाल अभियान पदयात्रा के रूप में देश के सभी ग्राम पंचायतों ग्राम और मतदान केंद्रों को कवर करेगा तथा इस यात्रा के तहत गांव-गांव में कांग्रेस का झंडा फहराकर गांव-गांव यात्रा शुरू करेंगे l हर गांव में बैठक की जाएगी तथा लोगों से डोर टू डोर संपर्क भी किया जाएगा l हर गांव में व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे बाइक रैली निकाली जाएगी तथा मोदी सरकार की नाकामियों को आम जनता तक बताया जायेगा l
- बैठक में सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने अपने अपने सुझाव रखे वअभियान को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की
- उन्होंने बैठक में प्रतिभाग कर रहे कांग्रेसजनों का स्वागत किया व बैठक को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया l इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, हाजी सरवर यार खान , नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, रामबाबू प्रधान, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, विनोद पंत, सभासद लियाकत अंसारी, रूदापुर महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका ढाली निगम पार्षद प्रीति साना पूर्व प्रधान विजय यादव किच्छा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता
- कश्यप दानिश मलिक,जगरूप सिंह गोल्डी, आरिफ कुरैशी, ओम प्रकाश दुआ, नजाकत खान,एन यू खान, अक्षय बावा,अफजाल सेरी,इन्तजार मलिक, फजील खान, दुर्गेश गुप्ता,इम्तियाज मलिक, त्रिवेणी साईं गंगवार,अशोक मित्रा,विक्रम कोरंगा, जसविंदर सिंह,हरविंदर सिंह, जीवन जोशी, मंगली प्रसाद, शोएब अहमद, मोहम्मद शावेश , रिजवान अंसारी, धर्मेंद्र सिंधी साहिल राज, मिबायल कुरैशी इम्तियाज मलिक, नंदलाल कोली अर्जुन कोली, राजू मौर्य, बाबू कोली, छोटू कोली,निर्मला देवी, मीना देवी, गीता, रेखा, रंजनी, दीपा,रितु, चंद्रावती, आदि लोग उपस्थित रहे |
+ There are no comments
Add yours