नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तर

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर:सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मनोज खटीमा के ग्राम खेतल संडा मुस्ताजर का रहने वाला है। उसके पास से तीन फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्रों के अलावा ₹2,20000 नगद के साथ ही एक मोबाइल भी बरामद हुआ है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मनोज रावत के साथी अजय साहनी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मनोज रावत व अजय साहनी ने 10 लोगों से 3650000 रुपए इकट्ठे किए। एसएसपी ने बताया कि मनोज रावत और अपने को पाक साफ दिखाने के लिए अजय साहनी पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया था।

 

ठगी का शिकार लोग जब फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर विभागों में गए तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इन लोगों ने मनोज रावत व अजय साहनी से पैसा वापस करने को कहा, तो उन्होंने इन लोगों को धमकाया भी। सीओ की जांच में ठगी का मामला आने के बाद इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours