मुरादाबाद : प्रदूषण विभाग से एनओसी दिलाने का झांसा देकर ईंट भट्ठा संचालक से 6 लाख हड़पे

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद: ईंट भट्ठे के लिए प्रदूषण विभाग से एनओसी दिलाने का झांसा देकर ईंट भट्ठा संचालक से छह लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने रकम लेने के बाद फर्जी एनओसी दे दी। जिसे बाद में यह कहकर वापस ले लिया कि कुछ संशोधन कराना है। रकम वापस मांगने पर आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना मझोला क्षेत्र के करूला इस्लामनगर गली नंबर-10 धीमरी निवासी साजिद हुसैन का ईंट भट्ठा है। साजिद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती हजीरा निवासी फैसल अंसारी ने मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदूषण विभाग में उसकी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। उसने कहा कि भट्ठे के सर्वे के बाद वह प्रदूषण विभाग की एनओसी दिला देगा। जिसके लिए छह लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। साजिद हुसैन के अनुसार आरोपी फैसल अंसारी ने उनसे पांच लाख रुपये ले लिए और कहा कि शेष एक लाख रुपये एनओसी मिलने के बाद देने हैं।

रकम लेने के कुछ दिन बाद आरोपी फैसल अंसारी कुछ लोगों के साथ भट्ठे पर पहुंचा और बताया कि सर्वे करने के लिए टीम आई है। जिसके बाद उसने एक एनओसी साजिद को लाकर दी और एक लाख रुपये और ले लिए। पीड़ित ईंट भट्ठा संचालक के अनुसार उसने विभागीय पोर्टल पर जब एनओसी के बारे में चेक किया तो पता चला कि वह पोर्टल पर नहीं चढ़ाई गई है और फर्जी है। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने ठीक कराने का भरोसा देकर वह फर्जी एनओसी भी उससे ले ली। बाद में जब पीड़ित को एनओसी नहीं मिली तो उसने आरोपी से अपने छह लाख रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए।

आरोप है कि रकम वापस मांगने पर आरोपी फैसल अंसारी ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। धमकी दी कि अगर रकम वापस मांगी तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई। थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी फैसल अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने, मारपीट करने और धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours